JNU Violence: छात्रों ने बताई आपबीती- मॉब से बचने के लिए बालकनी से लगाई छलांग | Quint Hindi

2020-01-06 490

5 जनवरी की शाम को जेएनयू में नाकाबपोशों की एक भीड़ ने यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसकर भारी हिंसा की. हमलावर कैंपस में अगल-अलग हॉस्टल में घुसे और जमकर तोड़-फोड़ की और छात्रों के साथ हिंसा की. कई छात्र बुरी तरीके से घायल हुए हैं जिनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. क्विंट ने जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में जाकर उन हॉस्टलों का जायजा लिया जहां ये हिंसा की गई. हमने छात्रों से भी बात की.